नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब और उत्तराखंड की सीमा पर मानपुर देवड़ा क्षेत्र में गौवंश के कथित अवशेष मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना ईद के दिन सामने आई, जिसके चलते मामला और संवेदनशील हो गया है। हिंदू संगठनों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे चक्का जाम करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, यमुना नदी के किनारे मानपुर देवड़ा क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिले। हिंदू संगठनों का दावा है कि यह गौवंश की हत्या का मामला है, जिसे ईद के मौके पर अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और संगठनों में गुस्सा भड़क उठा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में संगठन के सदस्यों ने इसे समाज में अशांति फैलाने की साजिश करार दिया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलते ही हिमाचल और उत्तराखंड दोनों राज्यों की पुलिस हरकत में आ गई। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चिंत नेगी और डीएसपी मनवेंद्र ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी नेगी ने बताया कि गौवंश के अवशेष उत्तराखंड की सीमा में मिले हैं और हर्बटपुर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांवटा साहिब पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है।
एसपी नेगी ने कहा, “हम इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।”
घटना के बाद उत्तराखंड के हर्बटपुर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। प्रदर्शनकारी गौवंश के अवशेष लेकर धरने पर बैठ गए और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, पांवटा साहिब बाईपास पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इकट्ठा होने लगे हैं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस ने दोनों इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और हालात पर नजर रख रही है।