TET अनिवार्य करने के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर शिक्षकों का सांकेतिक धरना

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : केंद्र सरकार द्वारा अध्यापकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) अनिवार्य किए जाने के विरोध में आज, ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर फेडरेशन ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक सांकेतिक धरना दिया। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आयोजित इस धरने में सिरमौर जिले के 16 शिक्षा खंडों के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित लगभग 100 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

धरने के माध्यम से शिक्षकों ने भारत सरकार से पुरजोर मांग की है कि अध्यापकों पर लागू की गई TET पास करने की अनिवार्यता को शीघ्र अति शीघ्र वापस लिया जाए। शिक्षकों का तर्क है कि जो अध्यापक पहले से ही कार्यरत हैं, उन पर यह नियम लागू करना न्यायसंगत नहीं है।

यह सांकेतिक धरना ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर फेडरेशन (AIPTF) के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसने पूरे देश के प्राथमिक शिक्षकों की आवाज को एकजुट किया है।

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्पष्ट किया है कि यह विरोध केवल एक सांकेतिक धरना था। यदि सरकार शिक्षकों की मांग पर जल्द कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तो निकट भविष्य में संसद के प्रांगण में एक मजबूत और व्यापक धरना आयोजित किया जाएगा।

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस सफल धरने में शामिल होने के लिए सिरमौर के सभी खंडों से आए अध्यापक साथियों का तहे दिल से आभार प्रकट किया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।