नाहन : शहर के ढाबों मोहल्ला में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव बावड़ी की छत पर बरामद हुआ। मृतक की पहचान अनुराग निवासी भंगुरनी पांवटा साहिब के रूप में हुई है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कच्चा टैंक पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह जब स्थानीय लोग बावड़ी क्षेत्र की तरफ गए तो उन्होंने छत पर एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। जब पास जाकर देखा गया तो वह मृत था।

सूचना मिलने पर कच्चा टैंक पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया।
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि मृतक अनुराग नशे का आदी था और पहले भी ड्रग डि-एडिक्शन सेंटर में रह चुका था। पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता ने भी इस बात की पुष्टि की है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह मामला नशे के सेवन से मौत का लग रहा है, हालांकि असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। मामले में आगामी जांच जारी है।