नाहन: ऐतिहासिक रानीताल बाग़ का काला सच, नशे के ज़हर में डूब रही युवा पीढ़ी

नाहन : शहर के ऐतिहासिक रानीताल बाग़ की सुंदरता और शांति अब नशे के काले कारोबार की भेंट चढ़ती नज़र आ रही है। यहां आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के सामने बाग़ में “चिट्टा सप्लाई” की शिकायतें उठाई हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोपहर के बाद यहां स्कूली छात्रों और युवाओं की भीड़ जुटती है, जिनमें से कई खुलेआम धूम्रपान करते हैं, जबकि कुछ संदिग्ध व्यक्ति शौचालयों और एकांत कोनों में नशीले पदार्थों की तस्करी करते पाए गए हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां “चिट्टा” जैसे घातक नशे की सप्लाई हो रही है। एक व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “कुछ युवा स्कूल की पोशाक में टॉयलेट के पीछे या झाड़ियों वाली जगह पर जाते हैं और वापस आकर बेहद बेचैन नज़र आते हैं। ये सब देखकर लगता है कि यहां ड्रग्स का कारोबार चल रहा है।”

शिकायतों के बाद पुलिस ने रानीताल बाग़ में विशेष निगरानी शुरू की है। एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने स्पष्ट किया, “युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हमने पार्क और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है।” उन्होंने आगाह किया कि नशा सप्लाई करने वाले तत्वों को कानून के घेरे में लिया जाएगा।

Demo ---

रानीताल बाग़ का यह संकट सिर्फ एक पार्क की सुरक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है। पुलिस की कार्रवाई के साथ-साथ सामुदायिक जागरूकता भी ज़रूरी है, ताकि नशे के इस “साये” को युवाओं के भविष्य पर हावी न होने दिया जाए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।