नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन में पार्किंग की समस्या अब एक गंभीर और चिंताजनक रूप ले चुकी है। कॉलेज परिसर में अनियंत्रित रूप से खड़े वाहनों के कारण आपातकालीन सेवाएं बाधित हो रही हैं। मंगलवार को कांग्रेस के युवा नेता ओपी ठाकुर द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मरीज को ऑक्सीजन के सहारे व्हीलचेयर पर लाया जा रहा है, जबकि पूरे परिसर में गाड़ियों की भरमार है।
स्थिति यह है कि ट्रॉली और व्हीलचेयर को मरीज तक पहुंचाना अब रोज़ की चुनौती बन गई है। जाम की वजह से एम्बुलेंस को मोड़ने तक की जगह नहीं बचती। यह स्थिति न केवल मरीजों की जान को जोखिम में डाल रही है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यकुशलता पर भी गंभीर सवाल उठा रही है।

अब कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि आज एक सख्त ऑफिस ऑर्डर जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कॉलेज परिसर में अब कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा, चाहे वह मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, डॉक्टर या खुद प्रिंसिपल की ही गाड़ी क्यों न हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन नियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसका चालान किया जाएगा और उचित कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोगों और तीमारदारों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही यह भी मांग की है कि यह आदेश सिर्फ कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि जमीन पर सख्ती से लागू हो।
लोगों की मांग है कि या तो एक अलग मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाए या फिर वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह नियंत्रित किया जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज अपने मूल उद्देश्य रोगियों की सेवा को भलीभांति निभा सके।