नाहन : शिक्षा के क्षेत्र में गांव कुफर से एक और होनहार छात्र ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नवीन ने वाणिज्य (Commerce) विषय में प्रतिष्ठित यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा पास कर क्षेत्र, परिवार और शिक्षण संस्थानों का नाम रोशन किया है।
नवीन चौहान मूल रूप से उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत गांव कुफर के रहने वाले हैं। उनके पिता गदीश चंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवाई में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता कौशल्या देवी एक गृहिणी हैं। एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले नवीन ने संसाधनों की कमी के बावजूद लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की।

उन्होंने अपनी 10+2 की पढ़ाई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भवाई से पूरी की। इसके बाद शिमला के इवनिंग कॉलेज से बीकॉम (B.Com) और एमकॉम (M.Com) की डिग्रियां प्राप्त कीं। विशेष बात यह रही कि नवीन ने बिना किसी कोचिंग के स्व-अध्ययन के माध्यम से UGC-NET परीक्षा पास की, जो कि एक राष्ट्रीय स्तर की कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा मानी जाती है।
इस सफलता के बाद नवीन चौहान अब कॉलेज या विश्वविद्यालय में लेक्चरर बनने की दिशा में अग्रसर हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और स्वयं की मेहनत को दिया।
स्थानीय लोगों व शिक्षकों ने नवीन की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है। क्षेत्र के शिक्षाविदों का कहना है कि नवीन जैसे छात्र युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को हासिल करने का हौसला रखते हैं।