नाहन : नौंणी का बाग में चोरों ने नरसिंह मंदिर को बनाया निशाना

Demo ---

हन : मंगलवार देर रात नाहन के साथ लगते नौंणी का बाग स्थित नरसिंह भगवान मंदिर में शातिर चोरों ने मंदिर के ताले काटकर नगदी पर हाथ साफ किया है।स्थानीय निवासी भूषण कुमार ने बताया कि वह नियमित रूप से वह प्रतिदिन सुबह 4:30 बजे मंदिर के कपाट खोलने के लिए आते हैं। आज सुबह भी जब वह मंदिर के पास पहुंचे तो वहां मंदिर के द्वार और मंदिर के भीतर गल्ले का ताला कटा हुआ पाया। मौके पर उन्होंने पाया कि मंदिर में मौजूद मूर्तियां और अन्य सामान मंदिर में मौजूद था मगर गल्ले में जो नगदी थी उसे लेकर कर चोर फरार हो गए हैं।

इस बारे में उन्होंने आसपास के लोगों को बताया। इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने मंदिर के पुजारी और जगन्नाथ मंदिर के प्रधान को दी। जिसके बाद मंदिर की पुजारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी साथ ही तहसीलदार को भी सूचित किया गया।

narsingh temple nahan

भूषण कुमार ने बताया कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। उन्होंने बताया कि कैमरे लगाने के लिए उन्होंने तहसीलदार और एसडीएम नाहन से भी मांग की है मगर अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Demo ---