बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के तत्वाधान में तेरहवीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया जा रहा है । इस अवसर पर पूर्व मंत्री ठाकुर राम लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर सेवानिवृत जिला खेल व युवा सेवाएं अधिकारी बिलासपुर श्याम लाल कोंडल भी मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो लगभग 14 विभिन्न खेलों में भाग लेंगे। यह खेल रविवार को संपन्न हो जाएंगे। हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार और महा सचिव तेजस्वी शर्मा ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया और उनके द्वारा बिलासपुर के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए उनके अथक और अमूल्य प्रयासों को सराहा।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में एसोसिएशन द्वारा प्रेषित प्रस्ताव को मुख्य मंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया जिसमें एसोसिएशन को राज्य ओलम्पिक संघ की मान्यता देने की प्रार्थना की गई है। मुख्य अतिथि ने समाज में और खासकर हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे की लत से ग्रस्त युवा की चिंता जताई और उम्मीद जताई कि इन खेलों के निरंतर आयोजनों से युवा वर्ग का रुख खेलों ओर किया जा सकेगा और हिमाचल को नशा मुक्त प्रदेश बनाने में सहायक होगा।
इस अवसर पर अजय कंवर, बक्शी चन्द, एम. आर. शारदीय, रविन्द्र शर्मा, लोकेंद्र, मोहन लाल, कुणाल सूद, कमलेश, रजनीश, सुरेश नड्डा, केवल राम, संतोष कुमार, सी आर यादव, अश्वनी शर्मा, सतपाल कपूर, विक्रांत कोंडल, आर सारेक, हंसा गौतम, कृष्णा ठाकुर,भूपेश जोशी, जोगिंदर महाजन मेंबर कंज्यूमर कमीशन हमीरपुर, बिलासपुर के विभिन्न खेलों के कोच और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अगले वर्ष अप्रैल माह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में होगी जिसमें 5000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।