सिरमौर जिला में 60 हजार से अधिक बच्चे पीयेंगे पोलियो ड्राप

Demo ---

नाहन, 17 फरवरी: सिरमौर जिला में आगामी 3 मार्च को 60803 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जिसको लेकर विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है विभाग की एक बैठक आज नाहन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सिरमौर जिला में कुल 60803 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी और इसके लिए 538 पोलियो बूथ बनाई गई है उन्होंने कहा कि पोलियो की दवा पिलाने के लिए विभाग द्वारा करीब 2100 कर्मचारियों की तैनाती की गई है जिन्हें ने विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश अभियान के मद्देनजर दिए गए है।

cmo nahan

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 3 मार्च को बूथों पर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई जाएगी जबकि 4 मार्च को घर घर जाकर व कई सार्वजनिक स्थलों पर पोलियो की खुराक दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई है या नही।