श्री रेणुका जी मेले में हजारों महिलाओं ने लगाया महानाटी का फेरा

श्री रेणुका जी: अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी के तीसरे दिन प्रसिद्ध श्री रेणु मंच के समीप हजारों महिलाओं ने एक साथ नाटी का फेरा लगाया। पारम्परिक सिरमौरी वाद्ययंत्रों की मधुर थाप पर सिरमौर के विभिन्न हिस्सों के आई महिलाओं ने महानाटी डाली। श्री रेणुका जी मेले में ऐसा पहली बार हुआ जब इस तरह के बड़े स्तर पर नाटी का आयोजन किया गया हो और एक साथ मेले में हजारों महिलाओं ने नाटी डाली हो ।

mela renuka

रेणु मंच के समीप प्रदर्शनी स्थल पर उमड़ी महिलाओं ने पारंपरिक सिरमौरी वाद्य यंत्रों की धुनों पर अनेक टोलियों में पारंपरिक नृत्य किया, यह नाटी लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। महानाटी के इस आयोजन के लिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। श्री रेणुका जी विकास बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी में पहली बार इस तरह के आयोजन की व्यवस्था की थी।

mela renuka1

बुद्धिजीवी वर्ग ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की है कि इस प्रकार के आयोजन आने वाले मेलों में भी किए जाऐगें | शिमला से आए एक बुजुर्ग ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी लोग संस्कृति को सहजने में महत्वपर्ण भूमिका निभाते हैं |