Hills Post

SBI बैंक ददाहू शाखा भवन बदलने को लेकर प्रबंधक को जान से मारने की धमकी

श्री रेणुका जी: SBI बैंक की चूली-ददाहू शाखा के भवन बदलने को लेकर मकान मालिक के हंगामा करने के बाद शाखा प्रबंधक सतीश कुमार ने पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शाखा प्रबंधक ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि मंगतराम, निखिल, निखिल की पत्नी इन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और बैंक के कार्यों में बाधा पहुंचाई । उन्होंने पुलिस को बताया कि निखिल अग्रवाल ने बैंक में आकर उन्हें गले से पकड़ा और धक्के देकर उन्हें देख लेने की धमकी भी दी। वहीं बैंक के मुख्य गेट के आगे गाड़ी नंबर एचपी 18 1198 को लगा दिया जिससे उन्हें बैंक से भारी सामान निकालने में सुविधा हुई।

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से यह बैंक एक स्थानीय व्यापारी के भवन में चल रहा था जहां से इसे दूसरी जगह बदला जा रहा था जिसको लेकर यह हंगामा हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। बैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत लिखा कि यह लोग प्रातः 9:30 बजे से ही सरकारी काम में बाधा पहुंचा रहे थे, लेकिन 4:30 बजे निखिल ने अपनी गाड़ी सीढ़ियों के सामने लगा दी, उन्होंने इसकी सूचना थाना रेणुका जी को दी। इसके बाद पुलिस के कड़े रवैया के बाद बमुश्किल सामान निकाला जा सका। अब शाखा प्रबंधक सतीश कुमार ने पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की भी मांग की है | वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर सोम दत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है |