नाहन पहुंचे सोलन के वर्मा ज्वैलर्स के एंटीक डिज़ाइन

नाहन : प्रदेश के प्रतिष्ठित व विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड ‘वर्मा ज्वेलर्स’ सोलन की ‘ज्वेलरी प्रदर्शनी’ का कारवां खूबसूरत शहर नाहन पहुंच गया है। रोहड़ू में आयोजित प्रदर्शनी की अपार सफलता के बाद 3 मई, शुक्रवार को यह प्रदर्शनी नाहन में आरंभ हुई। होटल कबीरा में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर वर्मा ज्वेलर्स के एमडी अक्षय वर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी के लिए लोगों में काफी उत्सुकता थी और पहले दिन प्रदर्शनी में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने इसे साबित भी कर दिया। प्रदर्शनी में सोने, हीरे और चांदी के अद्भुत व आकर्षक आभूषण देख बहुत प्रभावित हुए।

वर्मा ज्वेलर्स सोलन प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अपनी गुणवत्ता, विश्वसनीयता और ईमानदारी के लिए जाने जाना वाला ज्वेलरी ब्रांड अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए नई-नई तकनीकों का प्रयोग करता रहता है ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी नए डिजाइन व बेेहतरीन आभूषणों को देखने का अवसर मिले। इसी प्रयोग के तहत वर्मा ज्वेलर्स सोलन ने रोहड़ू में एक शानदार ज्वेलरी प्रदर्शनी के आयोजन का निर्णय लिया।

verma jwellers

अपर शिमला का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले रोहड़ू में पहली प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा और वहां जमकर खरीदारी भी की। इस प्रदर्शनी की अपार सफलता के बाद अब वर्मा ज्वेलर्स का कारवां शिवालिक पहाडिय़ों में बसे खूबसूरत नाहन शहर पहुंच गया है। इस प्रदर्शनी में सोने, हीरे, और चांदी की अद्भुत व स्टाइलिश ज्वेलरी का एक बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शनी के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर वर्मा ज्वेलर्स की ओर कई एक्टिविटी भी आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्रदर्शनी के शुभारंभ पर आयोजित पत्रकारवार्ता में वर्मा ज्वेलर्स के एमडी अक्षय वर्मा ने कहा कि हमें प्रदेशभर के ग्राहकों का विशेष प्यार व आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्मा ज्वेलर्स में गुणवत्ता, विश्वसनीयता और ईमानदारी से कोई समझौता नहीं किया जाता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए ‘ज्वेलरी प्रदर्शनी’ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस सफर की शुरूआत रोहड़ू से की गई थी, वहीं अब यह कारवां नाहन शहर में पहुंचा है। इसके पश्चात् 8 से 11 मई तक शिमला में प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

--- Demo ---

अक्षय वर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी में रखी गई ज्वेलरी को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, गुजरात और अन्य फैशन हब्स में भाग लेने के बाद एक शानदार कलेक्शन के रूप में तैयार किया गया है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी सुबह 10.30 बजे से आरंभ होकर शाम 7 बजे तक लोगों के खुली रहेगी। इस दौरान न केवल लोग हमारी बेहतरीन कलेक्शन को निहार सकेंगे बल्कि वह हाथों-हाथ उन्हें खरीद भी सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आधुनिक डिजाइन और समय के साथ चलने वाले वैरायिटी का बेजोड़ मेल है।

प्रदर्शनी में रखी सोने की ज्वेलरी सरल तरीके से बनी है और अपनी ओर आकर्षित करती है। एंटीक ज्वेलरी में स्टाइलिश डिजाइन सहित हमारी विरासतों को दिखाया गया है। टेंपल ज्वेलरी में धार्मिक सुंदरता का अनुभव है और इसे धर्मिक परंपराओं के अनुसार बनाया गया है। इसके अतिरिक्त हल्की ज्वेलरी कई विकल्पों के साथ है जोकि रोजमर्रा की आवश्यकता के हिसाब से तैयार की गई है।

हिमाचली पारंपरिक ज्वेलरी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है। एमडी अक्षय वर्मा ने कहा कि हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ग्राहकों से सीधा संपर्क स्थापित हो सके। इसके तहत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वह इस मौके को न छोड़ें और वर्मा ज्वेलर्स सोलन के प्रदर्शनी कार्यक्रम में पहुंचकर स्टाइलिश व पारंपरिक डिजाइन देखें और शॉपिंग करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।