मंडी: तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Photo of author

By Hills Post

मंडी: अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रिमहोत्सव-2022 में आयोजित की जा रही खेल स्पर्धाओं की कड़ी में मेले के दूसरे दिन शिवरात्रि मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में मंडी जिले के ग्रामीण क्षेत्रोंकी 7 टीमों के अलावा प्रदेश भर से 9 और टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनका मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है साथ ही इनसे जीवन में सकारात्मकता आती है। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बढ़चढ़ हिस्सा लें। ये मानसिक और शारीरिक विकास में मददगार है। इससे पहले आईपीएस प्रोबेशनर विवेक चहल ने उपायुक्त कास्वागत किया और प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों से अवगत कराया। बता दें, शिवरात्रि मेले में वॉलीबॉल के अलावा बास्केटबॉल, कबड्डी, रंगोली, पेंटिंग, रस्साकशी प्रतियोगिताएं और मैराथन 2 से 8 मार्च केमध्य आयोजित की जा रही हैं। फुटबॉल और हॉकी प्रतियोगिताएं 18 से 20 फरवरी मेंबीच कराई जा चुकी हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।