नाहन: नगर परिषद नाहन के टाउन हॉल में आज शहर के चार पार्किंग स्थलों के लिए नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान चार में से तीन पार्किंग स्थलों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जबकि एक पार्किंग स्थल के लिए कोई बोलीदाता सामने नहीं आया। नीलामी नगर परिषद द्वारा निर्धारित रेट पर हुई, जिसका उद्देश्य शहरवासियों को उचित दर पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाना है।
नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि तीन पार्किंग स्थलों की नीलामी कुल 24 लाख 4 हजार रुपये में हुई। इसमें पक्का तालाब स्थित पार्किंग 16 लाख 72 हजार रुपये, शिमला रोड स्थित पार्किंग 4 लाख 20 हजार रुपये और ढाबों मोहल्ला स्थित पार्किंग 3 लाख 12 हजार रुपये में नीलाम हुई। चौथी पार्किंग, जो कच्चा टैंक पुलिस चौकी के पास स्थित है, इसके लिए कोई बोलीदाता नहीं मिलने के कारण इसकी नीलामी को स्थगित कर दिया गया।

अजय गर्ग ने कहा कि नगर परिषद का लक्ष्य शहरवासियों को बेहतर और किफायती पार्किंग सुविधा प्रदान करना है। इसके लिए पार्किंग के रेट भी निर्धारित किए गए हैं, जिसमें 2 घंटे के लिए 20 रुपये, 6 घंटे के लिए 30 रुपये, 12 घंटे के लिए 50 रुपये और 24 घंटे के लिए 80 रुपये शामिल हैं। इसके अलावा, कवर्ड पार्किंग के लिए मासिक शुल्क 1500 रुपये और ओपन पार्किंग के लिए 1200 रुपये तय किया गया है। ये दरें जीएसटी सहित हैं और ठेकेदार को इनका सख्ती से पालन करना होगा।
उन्होंने आगे बताया कि सभी पार्किंग स्थलों के बाहर रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी। यदि ठेकेदार द्वारा निर्धारित दरों का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद का यह प्रयास शहर में पार्किंग की समस्या को कम करने और व्यवस्थित सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।