नाहन 23 जनवरी: जिला सिरमौर के तीन उभरते खिलड़ियों का चयन हिमाचल U-14 के लिए हुआ है इनमे से दो खिलाडी सराहां व् एक खिलाडी पौंटा साहिब से है। 13 वर्षीय हार्दिक शर्मा जो धारटीधार क्षेत्र के मंधारा(बिरला) गांव के रहने वाले है और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी पौंटा साहिब में प्रैक्टिस करते हैं। हार्दिक लेफ्ट आर्म स्पिनर और राइट हैंडेड बैट्समैन हैं। इनके पिता अशोक कुमार का कहना है कि बचपन से हार्दिक को क्रिकेट खेलने का शौक़ था और इनकी सफलता में इनके कोच अश्वनी राय का काफी योगदान रहा है और वह अपना आदर्श भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या को मानते हैं।
सराहां से चयनित दक्ष ठाकुर और अनन्त ठाकुर SVN स्कूल सरहाँ में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। और शाम को 4 से 7 बजे तक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी सराहां में प्रैक्टिस करते हैं। उनके कोच सुरेन्दर ठाकुर ने बात करते हुए बतया कि अनन्त 2018 से ही क्रिकेट खेल रहा है जबकि दक्ष ने अभी पिछले डेढ़ वर्ष से खेलना शुरू किया। दक्ष का चयन विकेटकीपर बैट्समैन और अनन्त का चयन लेफ्ट हेडंडे बैट्समैन और राइट आर्म लैगी के लिए हुआ है। दोनों ही खिलाडी बड़े शौक से खेलते है और मैदान में पूरी मेहनत करते हैं। हि० प्र० क्रि० ए ० के कोच सुरेन्दर ठाकुर इन बच्चों के साथ बहुत मेहनत कर रहे हैं। उनकी और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंदर सिंह बब्बी और सचिव अत्तर सिंह नेगी जी के प्रयसों से आज सिरमौर के क्रिकेट खिलाडी नयी बुंलदियों को छू रहे हैं। इन तीनो के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए राजेंदर सिंह बब्बी और अत्तर सिंह नेगी ने इन बच्चों को इनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनये दीं।