नाहन-पांवटा हाईवे पर थार, स्विफ्ट और बाइक की टक्कर, महिला पत्रकार घायल

नाहन : सिरमौर जिले के नाहन-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नाहन की ओर जा रही थार (PB11DB6070) और पांवटा से आ रही स्विफ्ट कार (HP71-8077) के बीच कोलर के पास आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसी दौरान एक बाइक भी इन दोनों वाहनों की बीच में आ गई।

गनीमत यह रही कि बाइक टक्कर की सीधी चपेट में आने से बच गई और झटके से फिसलकर सड़क के दूसरी ओर गिर गई, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। फिर भी बाइक सवार दो पत्रकार घायल हो गए।

नाहन-पांवटा हाईवे

बाइक पर सवार पायल और हर्ष, दोनों जगाधरी (हरियाणा) के रहने वाले हैं और राष्ट्रीय कदम न्यूज़ पोर्टल से जुड़े हुए हैं। वे पंचायत चुनाव की कवरेज के लिए आए थे और हादसे के समय पांवटा की ओर जा रहे थे।

हादसे में पायल को बाजू और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि हर्ष को हल्की चोटें लगी हैं। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के ज़रिये डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले भी कई दुर्घटनाओं का गवाह रहा है और यहां ट्रैफिक नियंत्रण की आवश्यकता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।