नाहन : नाहन से देश की राजधानी दिल्ली जाने वाली एकमात्र सीधी बस के समय में बदलाव किया गया है। यह बस सुबह 6:30 बजे नाहन से रवाना होती है और 8:30 बजे अंबाला पहुंचती है। इसके बाद यह लगभग 1:00 बजे दिल्ली पहुंचती है। इसकी रवानगी के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पूर्व में यह बस दिल्ली से दोपहर 2:30 बजे नाहन के लिए रवाना होती थी, लेकिन यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब इसका समय बदलकर 3:00 बजे कर दिया गया है। नाहन बस अड्डा प्रभारी नासिर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को बस की उपलब्धता को लेकर कोई असमंजस न हो, इसके लिए यह सूचना जारी की गई है।

दिल्ली में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए, अब यह बस दिल्ली बस अड्डे पर केवल 20 मिनट पहले ही लाई जा सकती है। इससे यात्रियों को बस के स्थान को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इसलिए, नाहन आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर 2:40 बजे ही बस अड्डे पर बस को देखें।
नासिर मोहम्मद ने यह भी बताया कि यात्रियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस बस को फिर से 3:00 बजे रवाना करने का निर्णय लिया गया है। बस अंबाला में लगभग 7:15 बजे पहुंचेगी और फिर 9:15 से 9:30 बजे के बीच नाहन वापस आ जाएगी। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर बस अड्डे पर पहुंचें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।