नाहन : अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के मुखिया, डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने अपने हिमाचल प्रवास के दौरान बुधवार शाम नाहन में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट करने और उसे सशक्त बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उनका मानना है कि आज के समय में धार्मिक जागरूकता और सामाजिक सौहार्द ही हिंदू समाज को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
डॉ. तोगड़िया ने एक महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश का कोई भी गांव या शहर अब श्री हनुमान चालीसा केंद्र से वंचित नहीं रहेगा। ये केंद्र मात्र पूजा-पाठ के स्थान नहीं होंगे, बल्कि हिंदू समुदाय को आपस में जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने के प्रभावी माध्यम बनेंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एक मजबूत हिंदू समाज ही एक शक्तिशाली भारत की नींव रख सकता है। उनकी परिकल्पना है कि भारत के हर गांव और हर मोहल्ले में ऐसे केंद्र स्थापित हों, जहां धर्म, समाज और सेवा के कार्य एक साथ संचालित किए जाएं।

अपने संबोधन में डॉ. तोगड़िया ने हिंदू धर्म को जीवन को स्वस्थ, समृद्ध और आनंदमय बनाने वाला विज्ञान बताया। उन्होंने दैनिक जीवन में धार्मिक अभ्यासों को अपनाने का आह्वान किया, जिसमें ईश्वर के मंत्रों का जाप, धरती माता का अभिवादन, माता-पिता और बड़ों का आदर, तुलसी को जल चढ़ाना, मंदिर जाना, गौ सेवा और संध्या दीप प्रज्वलन जैसे कर्म शामिल हैं।
परिषद की भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार या मंगलवार को हर गली, गांव और शहर में श्री हनुमान चालीसा केंद्र चलाने की तैयारी है। ये केंद्र सिर्फ धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि ये लगभग 200 से 500 हिंदू परिवारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान और खुशहाली के लिए एक सेवा केंद्र के रूप में भी काम करेंगे। इन केंद्रों के माध्यम से जरूरतमंदों को हर महीने अनाज, बीमारों को मुफ्त इलाज, 24 घंटे हिंदू हेल्पलाइन, मुफ्त कानूनी सहायता, महिलाओं के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशिक्षण, और रोजगार ढूंढने में मदद जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
इस अवसर पर बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार , ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल , प्रदेश अध्यक्ष विनेश राणा, प्रदेश कोषाअध्यक्ष संजीव गुप्ता और जिला अध्यक्ष गुरमुख सिंह मौजूद थे।
डॉ. तोगड़िया का यह दौरा और उनकी घोषणाएं हिमाचल प्रदेश के हिंदू कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार कर गई हैं। अब देखना यह है कि हर गांव और शहर में श्री हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने की उनकी यह महत्वाकांक्षी योजना किस प्रकार साकार होती है।