सोलन:  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में बैग फ्री डे के उपलक्ष पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया । सबसे पहले विद्यालय में रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत जादू का शो दिखाया गया उसके उपरांत फ्री वोकेशनल शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा द्वारा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को विज्ञान से संबंधित विभिन्न तकनीको के बारे में जनकारी दी गई जिसमें पवन चक्की की कार्यप्रणाली को समझाया गया, साथ ही डगशाई क्षेत्र तथा आसपास में टूरिज्म की संभावना के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों फ्री वोकेशनल शिक्षा का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा विभिन्न हाउस प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम भी करवाई गई जिसमें नशे के हानिकारक प्रभावों के ऊपर लघु नाटिकाओं का आयोजन भी किया गया इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टॉफ सदस्यों ने भी अपनी अहम भूमिका अदा की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version