डीसी सिरमौर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 का समापन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की खरीद व विपणन सहायता योजना के अंतर्गत नाहन चौगान में आयोजित तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।

उन्होंने एमएसएमई के सभी सदस्यों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आगे लाना मेरी पहली प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेक योजनाए क्रियान्वित की जा रही है ताकि इनकी आर्थिकी को ओर अधिक सृदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के द्वारा इस तीन दिवसीय मेले में स्वयं सहायता समूहो और लधु उद्यमियों द्वारा स्वयं तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री करने के लिए उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाया गया है।

himachal trade fair

इस अवसर पर सहायक निदेशक ए0के0 गौतम ने मेले के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त सिरमौर द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया तथा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे में विस्तार से ंजानकारी दी।

--- Demo ---

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा मेले में भाग लेने वाले उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

इससे पूर्व पीएचडीसीसीआई के निदेशक अनिल सोखला ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस तीन दिवसीय मेले में 50 उद्योग और स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा लोगो को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया।

समारोह में उप मंडल अधिकारी राजीव सांख्यान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सत्ती के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।