नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और यातायात की अव्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने 15 मार्च से विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य शहर को अनावश्यक शोर और सड़क पर फैली अव्यवस्था से मुक्त करना है।
बीते एक महीने में की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने 12 बुलेट मोटरसाइकिलों से अवैध रूप से लगाए गए मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए हैं, जो तेज़ आवाज़ के कारण ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे। इसके अलावा, 22 ऐसे दोपहिया चालकों से असुरक्षित हेल्मेट यातायात कार्यालय में जमा करवाए गए, जो मानकों पर खरे नहीं उतरते थे और सड़क सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक माने जाते हैं। पुलिस का कहना है कि इन हेल्मेट्स का प्रयोग दुर्घटना की स्थिति में किसी भी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है।

यातायात प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई एसपी रामकांत ठाकुर के दिशा-निर्देशों पर की जा रही है। उन्होंने कहा, “हम नाहन को न सिर्फ शोरमुक्त बनाना चाहते हैं, बल्कि यहां का ट्रैफिक सिस्टम भी सुरक्षित और अनुशासित होना चाहिए। इसलिए जहां एक ओर हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रहे हैं।”
अभियान के दौरान करीब 5 से 6 चालकों के चालान भी किए गए हैं, जबकि अन्य को पहली बार चेतावनी देकर छोड़ा गया है। विजय कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।
यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, बिना कारण हॉर्न या तेज़ आवाज़ वाले साइलेंसरों का इस्तेमाल न करें, और सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।