नाहन: देहरादून-कालाआंब नेशनल हाईवे पर शंभूवाला के समीप ट्रैफिक पुलिस नाहन द्वारा नियमों के उल्लंघन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान ट्रैफिक इंचार्ज विजय ठाकुर के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने और हेलमेट न पहनने जैसे गंभीर उल्लंघनों के खिलाफ सख्ती बरती गई।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 16 चालान किए। इनमें से 11 चालान तेज गति से वाहन चलाने, 4 चालान हेलमेट न पहनने, और 1 चालान मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण किए गए। मौके पर ही 7 मामलों में ₹10,500 का जुर्माना वसूला गया, जबकि शेष चालानों की प्रक्रिया नियमानुसार जारी है।

यह अभियान सिरमौर एसपी एन.एस. नेगी के निर्देशों पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं और लापरवाह ड्राइविंग पर लगाम लगाना है। पुलिस ने इस दौरान चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक भी किया और समझाया कि नियम तोड़ने से न केवल उनकी जान खतरे में पड़ती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है।
गौरतलब है कि करीब एक माह पहले शंभूवाला में एक भीषण बाइक हादसे में दो युवकों की जान चली गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस क्षेत्र को हाई रिस्क जोन मानते हुए स्पेशल निगरानी शुरू कर दी है। अब यहां स्पीडोमीटर गन के माध्यम से वाहनों की गति पर नजर रखी जा रही है और नियम तोड़ने वालों को मौके पर ही कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रैफिक इंचार्ज विजय ठाकुर ने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी प्रकार चलता रहेगा और कोई भी नियम तोड़ने वाला बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को जागरूक करने की अपील की।