डाइट सोलन में स्रोत व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन  

सोलन: डाइट सोलन में स्कूल प्रबंधन समितियों को प्रशिक्षण देने के हेतु  जिला स्तरीय स्त्रोत व्यक्ति समूह के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला सोलन के 9 शिक्षा खण्डों से 55 स्रोत व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ डाइट सोलन के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के.के.शर्मा ने किया। इस अवसर पर एसएमसी कोऑर्डिनेटर निर्दोष कुमारी, कम्युनिटी मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर डॉ. रामगोपाल शर्मा, प्री प्राइमरी के कोऑर्डिनेटर विनय शर्मा , टीचर ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रविन्द्र सिंह, आउट ऑफ़ स्कूल चिल्ड्रन के कोऑर्डिनेटर योगिन्द्र माजटा, वोकेशनल कोऑर्डिनेटर डीके मेहता व प्रशिक्षक गोपाल शर्मा और प्रदीप कुमार भी उपस्थित  रहे।

क्या है कार्यशाला का उद्देश्य

एस.एम.सी. कोऑर्डिनेटर निर्दोष कुमारी ने बताया कि सरकार तथा समग्र शिक्षा की सभी योजनाएं स्कूलों में एसएमसी के सहयोग से ही चलाई जाती है,इसलिए एस.एम.सी. की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। एसएमसी को उनके कार्य,दायित्व तथा अधिकारों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. इसी लक्ष्य को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें जिला सोलन के हर शिक्षा खंड से 2 अध्यापक और चार समुदाय/एस.एम.सी./एन.जी.ओ./पंचायती राज संस्थायों से सदस्यों को बुलाया गया है. हर वर्ष खंड स्तर पर सभी एस.एम.सी. सदस्यों के लिय प्रशिक्षण का आयोजन होता है। जिला स्तर पर तैयार जिला स्तरीय स्त्रोत व्यक्ति समूह वहां उन्हें प्रशिक्षण देगा।

solsn diet

ये रहे जिला स्तर पर प्रशिक्षक और उनके विषय : कम्युनिटी मोबिलाइजेशन एवं डाइट के मीडिया कोऑर्डिनेटर तथा डॉ. रामगोपाल शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर इस प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षक गोपाल शर्मा ने एस.एम.सी. के  कार्य,दायित्व तथा अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दोपहर के बाद के सत्र में प्रदीप शर्मा ने विद्यांजलि पोर्टल पर लाइव रजिस्ट्रेशन करवा कर विद्यांजली के बारें में विस्तार से जानकारी दी। प्री प्राइमरी के कोऑर्डिनेटर विनय शर्मा ने प्री प्राइमरी पर ,बविता ठाकुर ने गुणात्मक शिक्षा,डिजिटल शिक्षा,हर घर पाठशाला ,ई संवाद ,आर.टी.ई.एक्ट तथा एन.ए.एस. पर, आउट ऑफ़ स्कूल चिल्ड्रेन  कोऑर्डिनेटर योगीन्द्र माजटा ने आउट ऑफ़ स्कूल चिल्ड्रेन पर , वोकेशनल कोऑर्डिनेटर डी.के.मेहता ने वोकेशनल शिक्षा पर ,राजेश ने दिव्यांग बच्चों के सन्दर्भ में योजनाओं पर जानकारी दी।

ये लोग रहे शामिल

 इसमें जिला सोलन के हर शिक्षा खंड से 2 अध्यापक और चार सदस्य समुदाय/एस.एम.सी./एनजीओ./पंचायती राज संस्थाओं,बी.आर.सी.सी. तथा,डाइट की फैकल्टी तथा अन्य लोग शामिल रहे। सत्र का संचालन एस.एम.सी. कोऑर्डिनेटर निर्दोष कुमारी ने किया तथा धन्यवाद कम्युनिटी मोबिलाइजेशन एवं डाइट के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. रामगोपाल शर्मा ने किया।