गिरिपार की बेटी कशिश शर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा में पाया प्रथम स्थान

सोलन: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र नाया पंजोड़ की रहने वाली कशिश शर्मा ने जनवरी 2024 में आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सोलन के गुलमोहर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कशिश शर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा ना केवल पास की बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त किया।

kashish

कशिश शर्मा एक बहुत ही साधारण परिवार से हैं। उनके माता-पिता अनिता शर्मा और जोगेन्दर शर्मा बहुत मेहनती हैं और एक किसान परिवार से हैं। कशिश शर्मा के चयन से उनके माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कशिश के पिता ने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है। कशिश शर्मा की उपलब्धि से स्कूल भी गौरवान्वित हुआ और प्रिंसिपल अनिता ठाकुर ने उनकी उपलब्धि पर अभिभावकों को बधाई दी है ।