नगरोटा बगवां निवासी भारतीय सेना का वीर जवान शहीद, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सोशल मीडिया से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शूरवीर हैप्पी सिंह जी को नमन। वीरभूमि कांगड़ा के नगरोटा बगवां के रहने वाले भारतीय सेना के वीर जवान हैप्पी सिंह जी की देश सेवा के दौरान ग्लेशियर में मृत्यु की दुःखद खबर मिलने पर हिमाचल प्रदेश और देश सदैव उनके व उनके परिवार के प्रति ऋणी रहेगा।
शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर श्री हैप्पी सिंह जी को श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस मुश्किल क्षणों में संबल प्रदान करें।

जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में सेवारत लिल्ली के 25 वर्षीय हैप्पी की सेवाकाल के दौरान लेह में मौत हो गई । बताया जा रहा है कि उसे दो दिन पहले ब्रेन हैमरेज के चलते उपचार हेतु भर्ती करवाया गया था, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशें नाकाम हुई ओर भारत माता का एक ओर जांवाज सपूत दुनिया को अलविदा कह गया । जवान की मौत की खबर सोमवार को जैसे ही पैतृक गांव पहुंची क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।