भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नाहन : जिला सिरमौर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आज ओगली कालाअंब में भारत रत्न, मिसाइल मैन, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा वो हमारे और हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं । इस अवसर पर उनकी याद में पौधा रोपण भी किया गया, जिसमे 2 दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने डॉ अब्दुल कलाम के दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद यामीन, अनवर खान, शौकत अली, कालाअंब के उप प्रधान मोहम्मद इस्लाम और सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।