हिमाचल: कौशल भत्ता न मिलने से परेशान युवा सड़कों पर, सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन

कुल्लू : प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास भत्ता योजना की किस्त पिछले 9 महीनों से जारी नहीं की गई है, जिससे प्रदेश भर के 25,000 से अधिक युवा प्रभावित हो रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में दर्जनों युवाओं ने आज रोष रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

युवाओं ने प्रदर्शन के दौरान डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और सरकार से इस योजना के तहत लंबित पड़ी भत्ते की किस्तों को शीघ्र जारी करने की मांग की।

कौशल भत्ता

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ऐल्प्स संस्थान के निदेशक जितेंद्र राजपूत ने बताया कि कुल्लू जिले में ही लगभग 3000 युवा ऐसे हैं, जिन्हें पिछले नौ महीनों से कौशल विकास भत्ता नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि सरकार हर वर्ष इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित करती है, ताकि तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को आर्थिक सहायता मिल सके।

राजपूत ने कहा, “भत्ता न मिलने के कारण कई छात्र-छात्राएं अपने प्रशिक्षण संस्थानों की फीस समय पर नहीं भर पा रहे हैं। आर्थिक तंगी के चलते कई को कोर्स छोड़ने की नौबत भी आ गई है।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय पर वह एक माह के भीतर तीन बार जिला प्रशासन से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक कोई ठोस जवाब या समाधान नहीं मिला है।

युवाओं ने सरकार से अपील की है कि कौशल विकास भत्ते की लंबित किस्तें शीघ्र जारी की जाएं, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपने कोर्स पूरे कर सकें और रोजगार के लिए खुद को तैयार कर सकें।

इस प्रदर्शन से यह साफ है कि यदि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो प्रदेशभर में युवाओं का रोष और गहरा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।