शिमला में एक किलो से अधिक चरस के साथ दो गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को 1.010 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। जबकि एक दूसरे मामले में 321 ग्राम चरस के साथ एक युवक को पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर शिमला के दरभोग क्षेत्र में स्थानीय पुलिस एक किलो से अधिक चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दयाल चंद के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ शिमला में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

वहीं शिमला के बालूगंज थाना के अंतर्गत सांगटी क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक से 321 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी दिनेश कुमार निवासी रामपुर बताया गया है। पुलिस की टीम ने सांगटी में युवक के घर से 321.130 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

--- Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।