नाहन: दो दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: आज नाहन के इनडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रमेश ठाकुर ने किया। यह आयोजन जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 35 से 75 वर्ष तक की आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने मीडिया को बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 54 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स जैसी विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10:00 बजे किया गया और यह दो दिनों तक चलेगी।

सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि नाहन में यह पहली बार है कि मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिले के खेल प्रेमियों और बैडमिंटन के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने और प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।

Demo ---

इसके अलावा, जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन को पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर मिला है। यह प्रतियोगिता 22 फरवरी से 24 फरवरी तक नाहन में आयोजित की जाएगी। सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने इस अवसर के लिए स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।