नाहन के आसपास आग लगने की दो घटनाएं आई सामने

नाहन : जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के पास आग लगने की दो घटनाएं सामने आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घटनाओं पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिसके बाद बड़ा नुकसान होने से बच गया है।

पहली घटना बिरोजा फ़ैक्टरी नाहन के समीप सामने आई है। यहां कल रात के समय अचानक आग लग गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर थोड़ी देर बाद काबू पा लिया। यदि यहां आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

panjhal fire

उधर, दूसरा मामला पंजाहल क्षेत्र का सामने आया है, यहां पंजाहल मे कई दिनों से आग लगने की घटनायें लगातार हों रही है। आज सुबह भी बिजली का एक तार टूट कर जंगल के बीचों-बीच मे गिर गया जिस से जंगल मे आग लग गयी और बेकाबू हों गयी।
जिसे अग्निशमन विभाग , फॉरेस्ट विभाग और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से काबू किया। आग लगने की जानकारी जैसे ही की टीम को मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के अनुसार आग से छोटे पौधों आदि को नुकसान पहुंचा है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।