हिमाचल के ऊना में ट्रक पलटने से दो की मौत, 50 घायल

Demo ---

ऊना : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना, उपमंडल अंब में आयोजित किए जा रहे मैड़ी मेले से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे एक ट्रक के पलट जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत का समाचार है | बताया जाता है की दुर्घटना में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं, यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पंजोआ गांव के समीप अचानक पलट गया | यह श्रद्धालु मैड़ी मेला क्षेत्र से अपने घर तरनतारन लौट रहे थे कि ट्रक पंजोआ गांव के पास पलट गया। हादसे में तरनतारन के रहने वाले 42 वर्षीय जगतार सिंह और 40 वर्षीय राज कौर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है। इस हादसे में तकरीबन 50 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।

truck accident

उल्लेखनीय है कि मेला शुरू होने से पहले ही मेले में मालवाहक वाहनों में बैठकर श्रद्धालुओं के आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन यह व्यवस्था उसे समय नाकामयाब हो गई जब बाहरी राज्यों से सैकड़ों की संख्या में मालवाहक वाहनों में श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे । बताया जाता है कि हादसे का शिकार सभी श्रद्धालु पंजाब के तरनतारन के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले मैड़ी मेले के लिए एक ट्रक में सवार होकर आए थे। डीसी राघव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई है जबकि तकरिबन 50 श्रद्धालु घायल हुए हैं | उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह ट्रक पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता प्रदान कर रहा है |

Demo ---