गिरिपार की बेटियों ने छुआ आसमान, BSF में चयन से रोशन हुआ नाम

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की दुर्गम पंचायत जामना (मस्त भोज) के पभार गांव की दो बेटियों अंजली ठाकुर और पायल ठाकुर ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कांस्टेबल (GD) के पद पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह भर्ती हैंडबॉल खेल कोटे के अंतर्गत वर्ष 2024 में हुई है। दोनों बेटियों के चयन की सूचना मिलते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।

इन बेटियों की सफलता की कहानी संघर्ष और समर्पण की मिसाल है। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजली और पायल ने अपनी खेल यात्रा की शुरुआत राजकीय माध्यमिक पाठशाला पभार से की थी। वर्ष 2013 से 2016 तक इन्होंने शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया।

बाद में ये दोनों खिलाड़ी बिलासपुर स्थित मोर सिंगी हैंडबॉल नर्सरी में कोच स्नेहलता और सचिन चौधरी की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।

इनकी मेहनत को सराहते हुए विकेश चौहान (फॉरेस्ट गार्ड) और वचन चौहान (JBT शिक्षक) ने बताया कि “जिस गांव में खेल के लिए मैदान तक नहीं था, वहां से निकलकर बेटियों ने नेशनल लेवल तक का सफर तय किया, यह अपने आप में प्रेरणादायक है।” उन्होंने शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी का विशेष आभार जताया, जिन्होंने इन बेटियों को खेल की राह दिखाई और शुरुआत से ही उन्हें सही दिशा दी।

दोनों के पिता किसान हैं और माताएं गृहिणी, जिन्होंने हर कठिनाई में बेटियों का साथ देकर उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया। दोनों के पिता अनिल चौहान और गोपाल, ने खुशी जताते हुए कहा कि “बेटियों ने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। कोचों और शिक्षकों का मार्गदर्शन इस उपलब्धि का मूल आधार है।”

पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और सदस्य जामना देवी ने भी अंजली और पायल की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि “इन बेटियों ने यह साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो संसाधनों की कमी भी रास्ता नहीं रोक सकती।”

“कामयाबी की राह आसान नहीं होती,
पर मेहनत से मंज़िल ज़रूर मिलती है।”

इस प्रेरणास्पद सफलता की बधाई के पात्र हैं वे सभी जिन्होंने इस यात्रा में इन बेटियों का साथ दिया। मस्त भोज, पभार, जिला सिरमौर और समूचे हिमाचल के लिए यह गौरव का क्षण है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।