संवाददाता

नाहन में दो स्कूटी आपस में टकराई, दो घायल

नाहन : जिला मुख्यालय के चकरेडा, बस स्टैंड के पास 2 स्कूटीयों के आपने-सामने टक्कर हो गयी।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर गलत तरीके से पार्क की गई ट्राली के कारण हुई बताया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत पहुंच गयी थी।  दोनों स्कूटी चालकों को अस्पताल पहुंचाया है।

nhn sch

बताया जाता है कि सफदे स्कूटी HP 18 A 6573 वाले चालाक को ज्यादा चोट आई है , जबकि दूसरा चालाक HP 18 A 7249 भी घायल बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक घायलों के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है | पुलिस मामले की जांच कर रही है |