पंकज जयसवाल

गागल शिकोर की दो छात्राएं टेबल टेनिस में राज्य स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट के लिए चयनित

नाहन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल शिकोर की दो छात्राएं, नीलम और प्रियंका, राज्य स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए चयनित हुई हैं। ये छात्राएं जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता अक्टूबर माह में बिलासपुर जिला में आयोजित की जाएगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि गागल शिकोर के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विद्यालय की नवमी कक्षा की छात्रा रिद्धिमा ने राज्य स्तर पर 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था और राज्य प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का नाम रोशन किया। रिद्धिमा का चयन अब स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर में हो चुका है, जहां वह प्रशिक्षण और शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

gagal shikor

राकेश शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब वे राजकीय उच्च विद्यालय बनाह की सेर में मुख्य अध्यापक के पद पर कार्यरत थे, तब उन्होंने स्थानीय जनसहयोग से विद्यालय में एक टेबल टेनिस हॉल का निर्माण करवाया। इस हॉल में गांव के छात्र टेबल टेनिस की बारीकियां सीख रहे हैं, जिससे उन्हें खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है।

राकेश शर्मा की इस पहल ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है, और यह उनके लिए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक मंच बना है। उनका यह योगदान न केवल खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक है, बल्कि छात्रों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी प्रेरित करता है।

विशेष बात यह है कि विद्यालयों के शिक्षक, बिना किसी प्रशिक्षित टेबल टेनिस कोच के, छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में गागल शिकोर के छात्र इस खेल में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।