नियति का खेल: एक माह की बेटी को छोड़ गया पिता, शम्भूवाला हादसे में दोस्त संग तोड़ा दम

नाहन : देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा शम्भूवाला के समीप काली माता मंदिर के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डंगे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 12 बजे की है। मोटरसाइकिल मारकंडा की ओर से लौटते हुए भारापुर की तरफ जा रही थी। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान नरेंद्र कुमार (21 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र सिंह और महेश (18 वर्ष) पुत्र नेत्र सिंह निवासी भारापुर के रूप में हुई है।

सबसे हृदय विदारक बात यह है कि मृतक नरेंद्र कुमार एक माह पूर्व ही पिता बना था। हादसे के बाद उसकी नवजात बच्ची के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण बाइक का अनियंत्रित होना माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांचों के बाद ही हो पाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।