ऊना: उपमंडल गगरेट के नाग मंदिर के समीप एक स्कूटी चालक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को गगरेट में पुलिस ने चेकिंग के दौरान होशियारपुर मार्ग के नाग मंदिर के पास से एक स्कूटी को चेकिंग के लिए रोका।
पुलिस को देख स्कूटी चालक युवक घबरा गया और फिर उसकी गहनता से तलाशी ली गई, तो 5.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान युवक की पहचान प्रिंस कुमार निवासी वार्ड नंबर पांच, गगरेट के रूप में हुई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।