हिमाचल: ऊना की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत, 12 गंभीर रूप से घायल

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में बाथू औद्योगिक क्षेत्र की एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह धमाका हो गया | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस धमाके में लगभग 12 लोग जलने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि कम से कम 6 श्रमिकों के मारे जाने की खबर है |
हालांकि विस्फोट के पीछे के मुख्य कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और हादसे की जांच कर रही है | दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।