हिमाचल में केंद्रीय बजट का बड़ा लाभ होगा : मल्होत्रा

शिमला: केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आज शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुएकेंद्रीय बजट की बारीकियों को सांझा किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्रीय बजट को विकसित भारत का मार्ग बताया और कहा कि इस बजट को अंतरिम बजट एवं आम बजट को जोड़ कर देखना चाहिए। हर्ष ने कहा कि इस बजट में हिमाचल को भी बहुत कुछ मिला है और हिमाचल का नाम केंद्रीय बजट में अंकित किया गया था। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना की दृष्टि से प्रदेश को बहुत लाभ हुआ है, अधोसंरचना के लिए जहां देश भर में 11 लाख 11 हजार करोड़ रू० का प्रावधान किया है जो कि देश के जीडीपी का 3.4% है।

हिमाचल में भी अनेकों राज्यमार्ग का काम चल रहा है इस बजट में इन सभी परियोजनाओं को बड़ा बल मिलेगा। हाइवे की दृष्टि से पठानकोट-मण्डी 10067 करोड़ रू, मटौर-शिमला 10512 करोड़ रू, कीरतपुर-मण्डी-कुल्लू-मनाली-13784 करोड़ रू, पिंजौर-बद्दी-नालागढ़- 1692 करोड़ रू, परवाणू-सोलन-कैथलीघाट-शिमला 7632 करोड़ रू का काम चल रहा है। उन्होंने कहा की हिमाचल को केंद्रीय आमदनी में से 10351.82 करोड़ की राशि प्राप्त होगी।

shimla bjp press

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इसी प्रकार सुरंगों की दृष्टि से पठानकोट-मण्डी मार्ग पर 5 टनल्स 2472 करोड़ रू, मटौर-शिमला पर 3 टनल्स 1747 करोड़, कीरतपुर-मण्डी-कुल्लू-मनाली पर 4 टनल्स 5632 करोड़ रू, परवाणू-सोलन-कैथलीघाट-शिमला में 4 टनल्स-1231 करोड़ रू के एतिहासिक कार्य हुए है। इन सभी परियोजनाओं को बजट की दृष्टि से बल मिलेगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख के द्रास- कारगिल में कारगिल विजय दिवस रजत जयंती समारोह के शुभ अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शिकुंला सुरंग की आधारशिला रखी। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निम्मू- पदम-दारचा सड़क पर 15,800 फीट की ऊंचाई पर शिंकुला दर्रे पर 1,681 करोड़ रुपए की लागत से 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। यह टनल हिमाचल के लाहुल और लद्दाख के जांस्कर क्षेत्र को आपस में जोड़ेगी। 2023 में सुरक्षा पर पीएम की अगवाई वाली कैबिनेट समिति द्वारा इस टनल को मंजूरी दी गई थी।

उन्होंने कहा कि रेल बजट में भी हिमाचल को बड़ा बजट मिला है जिसमें हिमाचल की रेल परियोजनाओं को 2698 करोड़ रुपये मिले, इसमें भानुपल्ली-बिलासपुर, नंगल तलवाड़ा और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन के कार्य को गति मिलेगी ।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भी जिक्र किया जिसमें देश में 25,000 ग्रामीण बसावटों को बारहमासी सडक संपर्क उपलब्ध कराने के लिए पीएमजीएसवाई का चरण IV शुरू किया जाएगा। हिमाचल को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तीसरे चरण में 2700 करोड़ रू प्राप्त हुए थे और जल्द – अतिरिक्त राशि आने वाली है।
उन्होंने आपदा का जिक्र भी किया और कहा कि हिमाचल को आपदा राहत के लिए 1782 करोड़ तुरंत राहत दी गई थी, 1100 करोड़ रू० मनरेगा के लिए और 11 हजार मकान केन्द्र ने दिए थे। केंद्र सरकार हमेशा हिमाचल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

Demo