माजरा पीएचसी में बीसीजी वैक्सीनेशन शिविर आयोजित

नाहन : आज स्वास्थ्य खंड राजपुरा के अंतर्गत माजरा सीएचसी में बीसीजी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान 30 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पहले सत्र में बीसीजी टीकाकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का मकसद टीवी को जड़ से खत्म करना है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से स्वास्थ्य शिक्षिका संगीता ने सबसे पहले टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसी कड़ी में आज यहां पांच दर्जन से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया है।

उन्होंने बताया कि पहले सत्र में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा शुगर के मरीज और पिछले 5 सालों के बीच जिन लोगों को टीबी हुई है उनका टीकाकरण किया जा रहा है। इस शिविर के दौरान वरिष्ठ टीबी उपचार पर्यवेक्षक ठाकुरदास ने लोगो को टीबी के बारे में बारीकी से जानकारी दी और लोगो को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने घर-घर जाकर सर्वे किया और लोगों को शिविर में आने के लिए प्रेरित किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।