भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनीं कौलांवालाभूड की वैशाली कश्यप

नाहन : सपने को पूरा करने कि जिद हो तो रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं। कुछ ऐसे ही अपने सपने को लगन और मेंहनत से पूरा किया कौलांवालाभूड की वैशाली कश्यप ने। जिन्होंने भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन कर पूरे सिरमौर और कौलांवालाभूड क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

वैशाली ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस अकादमी कालाअम्ब से उत्तीर्ण की।अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई उन्होंने कैरियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन से की है । अपनी बीएससी नर्सिंग की शिक्षा उन्होंने आईजीएमसी-शिमला से पूरी की है । उसके बाद अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 6 महीने बाला जी चण्डीगढ़ में कोचिंग ली। अपनी मेहनत और लगन से आज नर्सिंग सर्विसेज परीक्षा में वैशाली का ऑल इंडिया रैंक 134 रहा और उनका चयन जबलपुर मध्यप्रदेश के लिए हुआ है।

Vaishali nahan

वैशाली के पिता अनिल कुमार शराब के ठेकेदार है व माता पूजा देवी गृहणी है और उनके छोटे भाई हिमान्शु कश्यप ने अभी बीटेक की परीक्षा पास की है। वैशाली ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई व गुरुजनों को देते हुए कहा कि इन सभी का इस मुकाम को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान है।

वैशाली ने कहा कि मेरा बचपन से ही भारतीय सेना में नर्सिंग प्रोफेशन कार्य करके देश सेवा का सपना था। कौलांवालाभूड क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी अपनी होनहार बेटी की इस कामयाबी पर उसे बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Demo