Demo

नाहन में एक दिन में 10 से 20 रुपये प्रति किलो बढ़े सब्जियों के दाम, क्लिक पर जाने सभी सब्जी के दाम

नाहन : बरसात के चलते नाहन की मंडियों में सब्जियों की आवक घट गई है। इसके कारण सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है। एक दिन में ही सब्जियां 10 से 20 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई हैं।

आज शनिवार को बड़ा चौक सब्जी मंडी में जो टमाटर पहले 40 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, शनिवार को उसकी कीमत 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। इसके अलावा 50 रुपये में बिकने वाली फूलगोभी 80, 30 से 40 में बिकने वाली भिंडी 40 से 50 और 30 में रुपये में बिकने वाली लौकी के दाम 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

bara chowk nahan

वहीं प्याज और आलू के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। प्याज और आलू पहले 30 रूपये प्रति किलो था वह अब 50 रूपये है शिमला मिर्च और फ्रांसबीन जो कि पहले 60 रुपये प्रति किलो थी वह अब 80 रूपये प्रति किलो बिक रही है।

सब्जियों के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। । फ्रूट एंड वेजिटेबल यूनियन नाहन के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने बताया कि सब्जी मंडी में मांग के अनुसार कम सब्जियां आ रही हैं। बरसात की वजह से फसल खराब हो रही है, जिसके चलते सब्जियों के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं।