नाहन : हिमाचल की एक गाड़ी चूडधार से वापसी में मंढला और दोचाल के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह लोग चूडधार से वापसी चौपाल के लिए जा रहे थे। गाडी नम्बर एचपी 64 बी 2528 मंढला से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।इस पिकअप में चार व्यक्ति सवार बताए जा रहे थे , जिसमें से एक की हालत ज्यादा ख़राब बताई जा रही है। जबकि 3 लोगों को हल्की चोट आई है, चारों लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
आजकल चूड़धार में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। यहां इन दिनों जिला सिरमौर, शिमला, उत्तराखंड के अलावा दूसरे राज्यों के पर्यटक शिरगुल देवता के दर्शनों के लिए चूड़धार पहुंच रहे हैं। जिस कारण चौपाल से मंढला तक रोज़ जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह यह गाडी गिरी वहां एक तीखा मोड है और वहां की सड़क भी कच्ची है। जिसके बारे में प्रसाशन को बार-बार आगाह किया जा चुका है। अगर इस सड़क के हिस्से को पक्का नहीं किया तो आने वाले दिनों में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।