लठियाणी-कोडरा सड़क पर वाहनों की आवाजाही 7 दिनों के लिए बंद

Photo of author

By Hills Post

ऊना: लठियाणी-कोडरा सड़क के किलोमीटर 5/580 से 5/630 तक के हिस्से पर वाहनों की आवाजाही 3 दिसम्बर तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।

यह आदेश सड़क मार्ग पर इंटरलोक कंक्रीट ब्लॉक बिछाने के उन्नयन कार्य को लेकर जारी किए गए हैं ताकि कार्य त्वरित और सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने बताया कि यातायात को वैकल्पिक मार्ग लठियाणी-कोडरा वाया पडयोला-धरेट मार्ग की ओर मोड़ा गया है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।