नाहन में मदद करने के बहाने शातिर ने बदल लिया एटीएम कार्ड, खाते से निकाले 74 हजार रूपये

नाहन : नाहन में शातिर चोर नें एटीएम बूथ में सेवानिवृत प्रिंसिपल की मदद करने का बहाना बना एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में शातिर ने कई बार ट्रांजक्शन के जरिये 74 हजार रुपए की राशि उड़ाली। सेवानिवृत प्रिंसिपल अनूप भटनागर ने बताया कि वो 23 अप्रैल को अपने एसबीआई के खाते से एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने गये थे। पैसे निकालने के बाद वह एटीएम के बाहर पहले से एक युवक खड़ा था जिसने इशारा करते हुए कहा एटीएम में आपका अकाउंट चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मुझे भी लगा कि शायद ऐसा हो रहा है । इसी दौरान युवक ने मेरा कार्ड अपने कार्ड से बदल लिया। क्योंकि दोनों कार्ड एक ही जैसे थे और एक ही बैंक के थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले जब मैं अपने कार्ड से ट्रांजेक्शन कर रहा था तब उसने मेरा पिन पीछे से शायद देख लिया था।

atm machin

उन्होंने बताया कि खाते से पैसे निकालने की जानकारी उन्हें अगले दिन मोबाइल पर आए मेसेज देख कर पता मिली। उन्होंने बताया कि 34 हजार कालाअम्ब व 40 हजार की राशि मोहाली पंजाब से निकली है। भटनागर ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। शातिर के खिलाफ एटीएम कार्ड चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।