नाहन : विजिलेंस ने वन विकास निगम प्रबंधक को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

bribe manager

नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड (HPSFDCL) के नाहन कार्यालय में प्रभागीय प्रबंधक अश्वनी कुमार वर्मा को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी को राज्य विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो State Vigilance and Anti Corruption Bureau ने अंजाम दिया। विभाग ने प्रबंधक की गिरफ़्तारी के बाद मामले की छानबीन शरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार डिवीजनल मैनेजर वर्मा ने शिकायतकर्ता से 67 लाख रुपये के लंबित बिलों को मंजूर करने की एवज में 2% कमीशन की मांग की थी। शिकायत के आधार पर नाहन में विजिलेंस के ASP अमित शर्मा की टीम ने इस कार्रवाई को करते हुए आरोपी को रंगे हाथों दबोचने में कामयाबी प्राप्त की।

स्टेट विजिलेंस की एसपी की SP अंजुम आरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीसी (संशोधित) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में लिया गया है।