नाहन: विकसित भारत जिला स्तरीय युवा संसद सफलतापूर्वक संपन्न, 10 प्रतिभागी राज्य स्तरीय राउंड के लिए चयनित

नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में आयोजित विकसित भारत जिला स्तरीय युवा संसद का द्वितीय और अंतिम दिन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन सचिव डॉ. पंकज चांडक (जिला नोडल अधिकारी, सिरमौर) ने बताया कि कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. लक्षिता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. अमर सिंह चौहान, बार काउंसिल अध्यक्ष अधिवक्ता अमित अत्री, नौणी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. रश्मि चौधरी, अपने विचार रखे। वक्ताओं ने प्रतिभागियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा तथा नीतिगत प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका को समझने और इसमें सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव न केवल सुचारू और प्रभावी शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे संसाधनों की बचत और जनता की लोकतांत्रिक भागीदारी भी और अधिक प्रभावी हो सकेगी। इस विषय पर युवाओं की भागीदारी और उनकी समझ, भारत के विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।” उन्होंने कहा कि सफल आयोजन हेतू सुरेंद्र शर्मा,एनवाईके अधिकारी और डॉ. पंकज चांडक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस दो दिवसीय आयोजन हेतू 198 पंजीकृत प्रतिभागियों में से 121 प्रतिभागियों को मुख्य स्पर्धा में अपने विचार प्रस्तुत करने हेतू आमंत्रित किया गया, जिनका मूल्यांकन ज्यूरी पैनल वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. अमर सिंह चौहान, बार काउंसिल अध्यक्ष अधिवक्ता अमित अत्री, नौणी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. रश्मि चौधरी, वरिष्ठ व्याख्याता ममता, एवं चुनाव कानूनगो हरीश शर्मा द्वारा किया गया। दोनों दिनों की प्रतियोगिता के बाद 10 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया गया, जो शिमला में 25,26 मार्च को अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। चयनित प्रतिभागियों में तनिष्का, शिवम, ईशा शर्मा, तनुजा कुमारी, ईशा पुंडीर, रंजना, पायल शर्मा, हिमांश शर्मा, नीरज और अंशिका शामिल हैं।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं, जिसमें सरिता ठाकुर के नेतृत्व में नाटी व मुजरा प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरेैक ने लोकतंत्र और सिरमौरी संस्कृति पर विशेष व्याख्यान दिए थे।

आयोजन में महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. उत्तमा पांडेय, डॉ. भारती, डॉ. अनूप, प्रो. बी.आर. ठाकुर, डॉ. यशपाल तोमर, तथा आयोजन समिति के सदस्य डॉ. सरिता बंसल, प्रो. देवेंद्र कुमार सहित अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ. पंकज चांडक ने युवा व खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक जयभगवान, प्रवीण व ललित का विशेष आभार किया। इस सफल आयोजन ने युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था की गहरी समझ विकसित करने और अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।