शिमला 17 जनवरी – लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज चौपाल उपमंडल के तहत बमटा पंचायत में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की और लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निवारण किया। इस दौरान कुल 68 जनसमस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से कैबिनेट मंत्री ने अधिकतर का मौके पर निपटारा किया और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार हिमाचल को प्रगति के पथ आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को स्वरोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए 680 करोड़ रुपए की राजीव गाँधी स्टार्टअप योजना शुरू की गई है जिसके तहत युवाओं को ई-टैक्सी के लिए 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, सौर ऊर्जा के तहत 200 करोड़ रुपए की योजना भी शुरू की गई है जिसके तहत सोलर पैनल स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने पर युवाओं को प्रतिमाह सरकार द्वारा पैसा दिया जायेगा। इस योजना से जहाँ एक ओर युवा आत्मनिर्भर बनेंगे वहीं दूसरी ओर और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि बमटा से खड़ापत्थर मार्ग के लिए सर्वे रिपोर्ट बनवाई जाएगी और इसके लिए संयुक्त बैठक भी आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि माटल से बमटा सड़क की टारिंग को प्राथमिकता दी जाएगी जिसके लिए इस मार्ग को आगामी बजट में डालकर बजट का प्रावधान करवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त, बंटा स्कूल समीप स्टेडियम के लिए प्रयास किये जायेंगे और बजट का प्रावधान करवाया जायेगा। उन्होंने बमटा-मड़ावग-शिमला बस सुविधा को भी जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया।
महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति रजनीश किमटा ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में सड़क और पानी से सम्बंधित हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोक निर्माण मंत्री का चौपाल क्षेत्र आयोजित करवाया जायेगा और उस दौरान नेरवा बयपास की आधारशीला रखी जाएगी। इस बाईपास का कार्य 2 साल में तैयार कर लोगों को समर्पित करवाया जायेगा।
प्रधान ग्राम पंचायत बमटा सतीश राठौर ने कैबिनेट मंत्री व अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया और मुख्य अतिथि को क्षेत्र की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया।
कार्यक्रम में कल्याण विभाग के सौजन्य से नशा निवारण पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इससे पूर्व, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया।