नाहन : ग्राम पंचायत कोटीबौंच के पटवार सर्कल बोराड़ में तैनात पटवारी के खिलाफ एक स्थानीय अखबार में छपी खबर को लेकर ग्रामवासियों ने तीखी आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने इसे पूरी तरह से झूठा और एक परिवार विशेष की निजी रंजिश का नतीजा बताया है।
ग्रामीणों ने साफ कहा कि पटवारी की सेवाएं न केवल नियमित हैं, बल्कि बेहद संतोषजनक भी हैं। उन्होंने बताया कि भूमिसंदर्भ, नामांतरण, नक्शा, रकबा-तफ्तीश जैसे राजस्व कार्य समय पर पूरे किए जाते हैं और पटवारी की तीन दिन की स्थायी उपस्थिति तहसील रोनहाट के आदेशानुसार गुमठ में सुनिश्चित की गई है।

ग्रामीणों गंगाराम सिंगटा, वीरेंद्र सिंगटा, जीत सिंह सिंगटा, जे. पी. सिंगटा, सुमित्रा देवी, नारायण सिंह, अजयपाल, दीपक सिंगटा, सचिन, मनोज सिंगटा, रमेश कुमार, भीम सिंह, बस्ती राम, मंगल सिंह व अन्य ने बताया कि पहले उन्हें लोकमित्र केंद्र की सुविधा के लिए बार-बार गुमठ और रोन्हाट के बीच आना-जाना पड़ता था, जिससे समय और संसाधनों की भारी बर्बादी होती थी, अब पटवारी के नियमित आने से कार्य सरल हुए हैं और लोगों को काफी राहत मिली है।
वहीं, नायब तहसीलदार रोन्हाट जे. के. जस्सल ने भी पुष्टि की कि पटवारी की उपस्थिति तीन दिन गुमठ में सुनिश्चित की गई है और साथ ही समय-समय पर पटवारखाना में भी उनकी उपस्थिति रहती है। यह व्यवस्था जनता की सुविधा के लिए की गई है ताकि राजस्व कार्यों में कोई बाधा न आए।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जिस खबर के जरिए पटवारी की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया, वह दुर्भावनापूर्ण है और उसे सिरे से नकारते हैं।