कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पाँच दिवसीय अंडर 19 वालीबॉल प्रतियोगिता संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में आज सी.बी.एस.ई. की पाँच दिवसीय अंडर 19 गर्ल्स नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई | 20 नवंबर 2023 के दिन प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए सेमीफ़ाइनल मैचों में विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा, उत्तरप्रदेश ने निसान अकादमी मुक्तसर   को 3-1 से पराजित करके फ़ाइनल में प्रवेश किया। अन्य सेमीफ़ाइनल मैच में मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे ने सेंट्रल एकेडमी एस.एस. स्कूल राजस्थान को 3-0  हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। 

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

फ़ाइनल मैच विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा, उत्तरप्रदेश और मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे, महाराष्ट्र के बीच खेला गया जिसमें मिलेनियम नेशनल स्कूल पुणे, महाराष्ट्र  ने  विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा, उत्तरप्रदेश  को 3-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में भू-वैज्ञानिक और लेखक के. सिद्धार्थ बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने खेलों का आनंद उठाया तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया। अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया तथा द्वितीय रनर-अप रही टीमों सेंट्रल एकेडमी एस.एस. स्कूल, राजस्थान और निसान अकादमी मुक्तसर, पंजाब को भी मैडल आदि वितरित किए गए ।   

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने प्रतियोगिता के सुचारु और सफल आयोजन में सहयोग करने वाले विद्यालय के सभी कर्मचारियों, अध्यापकों, रैफरियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया तथा सभी दर्शकों और अतिथियों का धन्यवाद किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।