नाहन में गर्मियों के सीजन से निपटने के लिए जलशक्ति विभाग तैयार :अधीक्षण अभियंता

नाहन : आगामी गर्मियों के सीजन को लेकर जल शक्ति महकमा सतर्क हो गया है। पानी के सही इस्तेमाल को लेकर आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि गर्मियों में पेयजल किल्लत से न जूझना पड़े। अक्सर गर्मियों में पेयजल किल्लत विभाग के साथ-साथ लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बन जाती है।

जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सभी पेयजल योजनाओं को दुरुस्त कर दिया गया है और अब गर्मियों में पेयजल किल्लत से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है उन्होंने कहा कि आम जनता से विभाग द्वारा अपील की जा रही है कि गर्मियों के सीजन में विभाग को अपना सहयोग करे किसी भी तरीके से पेयजल का दुरुपयोग ना करें।

अधीक्षण अभियंता ने कहा जितना संभव हो सके कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में भी पानी का कम से कम इस्तेमाल करें। वहीं विभाग द्वारा लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि कहीं भी यदि पेयजल योजना में लीकेज देखने को मिलती है तो तुरंत इस बारे में विभाग को सूचित करें ताकि पाइपलाइन को दुरुस्त किया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।